<no title शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो>अपडेट विमान दुर्घटना भारी बारिश की वजह से रनवे पर फिसलने के बाद खाई में गिरा विमान,विमान दो टुकड़ों में तब्दील, दुबई से कालीकट जा रहा था विमान,सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया,विमान के बाक़ी यात्रियों के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नही हुवा है,रेस्कयू टीमें लगातार बचाव कार्य मे लगी हुई हैं मगर भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य मे दिक्कत आ रही है::फैसल खान


Popular posts
<no title>शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो ,मुजफ्फरनगर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक आज मुजफ्फरनगर के नगर अध्यक्ष फुरकान अंसारी के आवास पर पहुंचे वहां पहुंचकर उनके पिताजी के देहांत पर शोक व्यक्त किया इसके बाद शामली बाईपास पर पहुंचे वहां पहुंचकर यामीन चौधरी जी को जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया और बैठक में चर्चा करते हुए आवारा पशुओं की समस्या गन्ना भुगतान बिजली के मुद्दों पर चर्चा हुई इस मौके पर प्रदेश महासचिव महबूब अंसारी, नगर अध्यक्ष फुरकान अंसारी ,मंडल महासचिव जयपाल सिंह मंडल अध्यक्ष मास्टर उमेद ,मंडल ,उपाध्यक्ष सरफराज आदि तमाम लोग उपस्थित रहे
Image
Jurmkadarpan, Muzaffarnagar
<no title>*"साईबर ठग गिरफ्तार:- बीमा पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का फोन पर देते थे लालच, खुद को बताते थे बीमा कम्पनी के कर्मचारी"* *01 लाख रुपये नकद, 04 मोबाईल, 12 सिम, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद* अवगत कराना है कि थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग CN-86/20 US-420,467,468,471 IPC व 66 IT ACT *(जिसमें वादी के 15 लाख रुपये अलग-अलग खातों में स्थानान्तरण कराए गये थे)* का साईबर सेल टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 16.07.2020 को 02 साईबर ठग अभियुक्तों को जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* *1.* सुमित उर्फ रवि पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी वीरपुर दशेरा थाना अछलदा जनपद औरेया हाल निवासी- न्यू अशोक नगर दिल्ली। *2.* सिद्धार्थ पुत्र प्रेमदास निवासी मालीवाडा थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद हाल निवासी- सैक्टर 10 जनपद गौतमबुद्धनगर। *बरामदगी-* *1.* 01 लाख रुपये नकद। *2.* 04 मोबाईल फोन व 12 सिम कार्ड। *3.* 01 लैपटॉप (डेल कम्पनी) *4.* 03 वॉकी फोन। *5.* अलग-अलग कम्पनियों के फर्जी दस्तावेज। *घटना कारित करने का तरीका/MODUS OPERANDI-* गिरफ्तार अभियुक्तगण जस्ट डॉयल कम्पनी से मोबाईल नम्बर प्राप्त करते थे तथा *अलग-अलग व्यक्तियों को फोन कर खुद को बीमा कम्पनी का कर्मचारी बताकर उनकी पॉलिसी की डिटेल प्राप्त करते थे तथा बन्द पडी/सक्रिय पॉलिसी में अधिक धन प्राप्त होने का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरण कराते थे।* अभियुक्तगण के पास से ऐसे भी सोफ्टवेयर मिले है जिनसे कॉल प्राप्त करने वाले व्यक्ति को टॉल फ्री नम्बर दिखायी देता है जिससे उसे विश्वास हो जाता है कि नम्बर किसी बीमा कम्पनी का ही है। *मीडिया सेल* *मुजफ्फरनगर पुलिस*
Image
<no title>*शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो,मुज्जफरनगर में हैलमेट पहन कर चलाएं कार वरना?* ट्रैफिक पुलिस मुज्जफरनगर ने एक कार चालक का चालान कर भुगतने के लिये उसके घर डाक से भेज दिया। कार चालक चालान भुगतने को तैयार तो है लेकिन वो ये चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस उसे ये समझा दे कि जिस कमी के चलते उसका चालान किया गया है उस कमी को वो कैसे दूर करे । मामला बड़ा अजीबो गरीब तो है लेकिन दिलचस्प भी है दरअसल मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संख्या UP12- AY- 2947 का चालान किया है। ये वाहन मलपुरा निवासी सौरभ त्यागी पुत्र सुंदर त्यागी के नाम से रजिस्टर्ड है। सौरभ पर आरोप है कि वो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने इसी आरोप में उसका 500 रुपये का चालान कर चालान की कॉपी डाक से उसके घर भेज दी है। सौरभ चालान भुगतने को तैयार है लेकिन वो चाहता है कि ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी गाड़ी संख्या UP12- AY- 2947 को हेलमेट पहन कर कैसे चलाना हैं सिर्फ इतना समझा दें । दरअसल सौरभ पर जिस गाड़ी को बिना हैलमेट चलाने का आरोप है वो उसकी अल्टो कार है जिसे आज तक वो बिना हैलमेट पहने ही चलाता आया है , अब मुज्जफरनगर ट्रैफिक पुलिस ये चाहती है कि वो हैलमेट पहन कर गाड़ी चलाये लेकिन उसके लिए ये सम्भव नहीं हो पा रहा इस लिए सौरभ ने अब ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों से अनुरोध किया है कि वे उसे ये समझाएं कि वो कैसे हैलमेट पहन कर कार चलाये ।
Image