जुर्म का दर्पण ब्यूरो जी हां मुजफ्फरनगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य का नगर पालिका प्रांगण से हुआ शुभारंभ* मुजफ्फरनगर - जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र में फैली गंदगी और चरमराती सफाई व्यवस्था व बढ़ते संक्रमित रोगों को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बनाने की दृष्टि से बोर्ड में प्रस्ताव स्वीकृत होने के उपरांत नगर के कॉमर्शियल क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं यूजर चार्ज वसूलने का ठेका जाबिर राणा कांट्रेक्टर नामक फर्म के नाम स्वीकृत होने के उपरांत उक्त कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जिला नगर निकाय प्रभारी अधिकारी अजय अंबस्ट अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह राठी एवं प्रवीण मित्तल सभासद ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाते हुए नारियल तोड़कर नगरपालिका प्रांगण से शुभारंभ किया इस अवसर पर बोलते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा कि नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ होने से कॉमर्शियल क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होगी ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा की आपका कार्य हमें जमीनी स्तर पर बेहतर दिखाई देना चाहिए मेहनत और ईमानदारी से लगन के साथ अपना कार्य करें किसी भी गलत प्रवृत्ति के व्यक्ति को कार्य पर ना लगाएं कार्यक्षेत्र में जहां कोई परेशानी हो तो हमें बताएं नगर पालिका प्रशासन द्वारा आपके कार्य में सहयोग किया जाएगा हमारे व्यापारियों मैं अपने व्यवहारिक एवं मधुर संबंध स्थापित करें अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि ठेकेदार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य में बेहतर से बेहतर तरीके से कार्य करें हमारे साथ साथ क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को भी लगना चाहिए कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू करें वही सभी व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारीगण अपने-अपने प्रतिष्ठान पर डस्टबिन का प्रयोग करें कूड़ा कचरा सड़क पर ना फेंके डस्टबिन में ही एकत्र करें और कूड़े की गाड़ी आने पर उसी में डालें और बेहतर से बेहतर सेवा लेने और अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए अधिकृत फर्म एवं नगर पालिका का सहयोग करें तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य करने वाली फर्म के कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित व नियमानुसार यूजर चार्ज अदा करें जिससे आप सभी को और बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान की जा सके इस अवसर पर चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर संजय पुंडीर इंस्पेक्टर उमाकांत शर्मा अध्यक्ष स्टेनो गोपाल त्यागी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद माधवराम शास्त्री एसके बिट्टू कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष राजेश ऊंटवाल ठेकेदार जाबिर राणा अरशद मंसूरी योगेश ठाकुर वसीम मंसूरी मदन राजेश ठेकेदार राजू वेद सचिन ठेकेदार प्रदीप चटर्जी कर्मचारी गण एवं अन्य सामाजिक संबंधित लोग आदि मौजूद रहे


Popular posts
<no title>*जनपद में चला सैनिटाइजेशन अभियान* शमशेर खान जुर्म का दर्पण ,जी हां जनपद मुज़फ्फरनगर *COVID-19 से बचाव हेतु जनपद में चल रहा है सेनेटजेशन अभियान, लगातार विभिन्न स्थानों को किया जा रहा है सेनेटाईज* अवगत कराना है कि SSP मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव महोदय के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा आज दिनांक 20.07.2020 को *जिला राजकीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, रेन बसेरा,एक्सरे विभाग, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज(आइसोलेशन सेंटर, L1- L2 हॉस्पिटल) एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज़* किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य *शहर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप* से किया जा रहा है। *मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास* में कार्यरत है। *मीडिया सेल* *मुज़फ्फरनगर पुलिस*
Image
Jurmkadarpan, Muzaffarnagar
<no title>शमशेर खान जुर्म का दर्पण ब्यूरो,नैनीताल: उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय खड़क सिंह बोहरा के बेटे आशु बोहरा की कार शुक्रवार शाम हादसे का शिकार हो गई। हादसे में आशु की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नैनीताल निवासी 42 वर्षीय आशु बोहरा शाम करीब तीन बजे कोटाबाग जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार गुरुणी नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।
Image